तू लाल लंगोटी वाला सुन अंजनी के लाला
भव पार करो उस पार करो
मुझे भव से तो उस पार करो
तू लाल लंगोटी वाला….
इस कलिकाल में भक्तों का सब भार है तुम पर
अपनी शिकायत करने का अधिकार है तुम पर
सबकी झोली भर डाला तेरे नाम की जपूं में माला
भव पार करो उस पार करो
मुझे भव से तो उस पार करो
तू लाल लंगोटी वाला…..
सुधि जो तुम ना लोगे तो फिर कौन लेगा
दिल पर नजर नहीं दोगे तो कौन देगा
दिल वीर किसका बढ़ायेगा जपूं राम का डाला
भव पार करो उस पार करो
मुझे भव से तो उस पार करो
तू लाल लंगोटी वाला…..
"अभी सब्सक्राइब करें और भजन के बोल (Lyrics) सीधे अपने मोबाइल पर पाएं!