तेरी माया का ना पाया कोई पार, की लीला तेरी तु ही जाने

तेरी माया का ना पाया कोई पार,
की लीला तेरी तु ही जाने,
तेरी माया का ना पाया कोई पार,
की लीला तेरी तु ही जाने,
तु ही जाने ओ।

बंदी ग्रह में जन्म लिया, और पल भर वहाँ ना ठहरा,
ये सब ताले सो गये, देते थे जो पहरा,
आया अम्बर से संदेश, मानो वासुदेव आदेश,
बालक लेके जाओ नंद जी के द्वार,
की लीला तेरी तु ही जाने।

बरखा प्रबल, चंचला, चपला, कंस समान डरावे,
ऐसे में शिशु को लेकर कोई बाहर कैसे जाए,
प्रभु का सेवक शेषनाग, देखो जागे उसके भाग,
उसने फण पे रोका बरखा का भार,
की लीला तेरी तु ही जाने।

वासुदेव जी हिम्मत हारे, देख चढ़ी जमुना को,
चरण चूमने की अभिषला की हिम्मत ललना को,
तुने पग सुकुमार दिए, पानी में उतार,
छू के रस्ता बन गई यमुना की धार,
की लीला तेरी तु ही जाने।

नंद के घर पहुँचे, यशोदा को भाग्य से सोता पाया,
कन्या लेकर शिशु छोड़ा तो हाये रे मन भर आया,
कोई हंसे चाहे रोये, तु जो चाहे वही होय,
सारी बातों पे तुझे है अधिकार,
की लीला तेरी तु ही जाने।

लौ आगई राक्षसी पूतना, माया जाल बिछाने,
माँ से बालक छीन के ले गई, शिब भरा दूध पिलाने,
तेरी शक्ति का अनुमान कर ना पाई वो नादान,
जिसको मारा तुने, उसको दिया तार,
की लीला तेरी तु ही जाने।

मात यशोदा कहती रही, नटखट कान्हा चंचल से,
आज नहीं छोड़ूंगी तुझको, बाँधूंगी ओखल से,
मैया जितना बांधती, कसती छोटी पड़ जाती थी रस्सी,
वो तो खेच-खेच रस्सी को गई हार,
की लीला तेरी तु ही जाने।

डपट रही जब मैया, ललना काहे माटी खायौ,
खोल के तुमने मुख को, अपने तब ब्राह्मंड दिखायौ,
मात यशोदा लीन्ही जान, तुम हो साक्षात भगवान,
हम तो इतना जाने, विष्णु के अवतार,
की लीला तेरी तु ही जाने।

किर्णाव्रत को लात पड़ी, तो मटकी में जा अटका,
दैत्य को दूध दही से नहला के, चूल्हे में दे पटका,
फिर भी ना माना बदमाश, प्रभु को ले पहुँचा आकाश,
है वही उसका किया रे संहार,
की लीला तेरी तु ही जाने।

"अभी सब्सक्राइब करें और भजन के बोल (Lyrics) सीधे अपने मोबाइल पर पाएं!