सँवारे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे

सँवारे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
आओ पास हमारे ये जी न लगे,
सँवारे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,

भजन सुनाने तुझको रिझाने, आया सँवारे,
तुम न सुनो तो किसको सुनाऊ, बोलो सँवारे,
फीके साज है सारे, ये जी न लगे,
सँवारे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,

भगतो ने मिल कर दर को सजाया, प्यारे सँवारे,
चाँदनी कैसी बिन चाँद के, बोलो सँवारे,
फीके चाँद सितारे, ये जी न लगे,
सँवारे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,

कुछ नहीं चहु तुझसे ओ बाबा, बस आइये,
सामने मेरे बैठ के बाबा, मुस्कुराइए,
नंदू प्रेम पुकारे, ये जी न लगे,
सँवारे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,

"अभी सब्सक्राइब करें और भजन के बोल (Lyrics) सीधे अपने मोबाइल पर पाएं!