मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो

मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो

मेरी नैया में लक्षमण राम ओ गंगा मैया धीरे बहो,
गंगा मैया, हो गंगा मैया।
मेरी नैया में चारों धाम, ओ गंगा मैया धीरे बहो,
गंगा मैया, हो गंगा मैया।

उछल उछल मत मारो हिचकोले,
देख हिचकोले मेरा मनवा डोले।
उछल उछल मत मारो हिचकोले,
देख हिचकोले मेरा मनवा डोले,
मेरी नैया में चारों धाम, ओ गंगा मैया धीरे बहो,
मेरी नैया में लक्षमण राम, ओ गंगा मैया धीरे बहो।

टूटी फूटी काट की नैया,
तुम बिन मैया कोण खिवैया,
टूटी फूटी काट की नैया,
तुम बिन मैया कोण खिवैया,
मेरी नैया बीच मजधार, ओ गंगा मैया धीरे बहो,
मेरी नैया में लक्षमण राम, ओ गंगा मैया धीरे बहो।

दिन दुखी के ये रखवाले,
दुष्टों को भी तारने वाले,
दिन दुखी के ये रखवाले,
दुष्टों को भी तारने वाले,
अब आये हैं मेरे धाम, ओ गंगा मैया धीरे बहो,
मेरी नैया में लक्षमण राम, ओ गंगा मैया धीरे बहो।

मेरी नैया में लक्षमण राम, ओ गंगा मैया धीरे बहो।

"अभी सब्सक्राइब करें और भजन के बोल (Lyrics) सीधे अपने मोबाइल पर पाएं!