मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है
मुखड़ा
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है,
और मिलके भक्तों ने जयकारा लगाया है ॥
अंतरा 1
कोई माँ को फूल चढ़ाए, कोई आकर दीप जलाए
मैया के दीवानों ने लाल झंडा चढ़ाया है
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है ॥
अंतरा 2
कोई लाल चुनर ले आए, कोई नौरंग चुनरी लाए
मैया के दीवानों ने अरे चोला चढ़ाया है
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है ॥
अंतरा 3
कोई माँ की आरती गाए, कोई भजनों में खो जाए
मैया के दीवानों ने जगराता कराया है
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है ॥
अंतरा 4
कंठ में मेरे आन विराजी, देखो मैया शेरोवाली
मैया से लगन लगी, भजन बन आया है
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है,
और मिलके भक्तों ने जयकारा लगाया है ॥
"अभी सब्सक्राइब करें और भजन के बोल (Lyrics) सीधे अपने मोबाइल पर पाएं!

Leave a Comment