माँ शारदा तुम्हे आना होगा

माँ शारदा, तुम्हे आना होगा,
वीणा मधुर बजाना होगा,
मेरे मन मंदिर में, मैया, आना होगा,
माँ शारदा, तुम्हे आना होगा।

सा रे ग म प ध नि सा, मैया,
मै तो जानू ना, सात स्वरों को,
मैया, मेरी मै तो पहचानू ना कीर्तन में,
माँ शारदा, तुम्हे आना होगा,
वीणा मधुर बजाना होगा,
माँ शारदा, तुम्हे आना होगा,
वीणा मधुर बजाना होगा।

तू ही अम्बे, तू ही दुर्गा, तू ही महाकाली है,
भक्तों की, मेरी अम्बे मैया, करती रखवाली है,
ज्योति में तुमको समाना होगा,
वीणा मधुर बजाना होगा,
माँ शारदा, तुम्हे आना होगा,
वीणा मधुर बजाना होगा।

तेरे बिना, मैया, मेरी साधना अधूरी है,
सबसे पहले, मैया, तेरी वंदना जरुरी है,
ताल से ताल मिलाना होगा,
वीणा मधुर बजाना होगा,
माँ शारदा, तुम्हे आना होगा,
वीणा मधुर बजाना होगा।

"अभी सब्सक्राइब करें और भजन के बोल (Lyrics) सीधे अपने मोबाइल पर पाएं!