कभी राम बनके, कभी श्याम बनके

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके,
चले आना, प्रभुजी चले आना॥ॐ॥

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके
चले आना, प्रभुजी चले आना॥ॐ॥

तुम राम रूप में आना,
तुम राम रूप में आना
सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके,
चले आना, प्रभुजी चले आना

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके
चले आना, प्रभुजी चले आना॥ॐ॥

तुम राम रूप में आना, सीता साथ लेके, प्रभुजी चले आना
तुम श्याम रूप में आना,
तुम श्याम रूप में आना
राधा साथ लेके, मुरली हाथ लेके,
चले आना, प्रभुजी चले आना

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके,
चले आना, प्रभुजी चले आना॥ॐ॥

श्याम रूप में आना, राधा साथ लेके, प्रभुजी चले आना
तुम शिव के रूप में आना,
तुम शिव के रूप में आना
गौरा साथ लेके , डमरू हाथ लेके,
चले आना, प्रभुजी चले आना

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके,
चले आना, प्रभुजी चले आना॥ॐ॥

शिव के रूप में आना, गौरा साथ लेके, प्रभुजी चले आना
तुम विष्णु रूप में आना,
तुम विष्णु रूप में आना
लक्ष्मी साथ लेके, चक्र हाथ लेके,
चले आना, प्रभुजी चले आना

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके,
चले आना, प्रभुजी चले आना॥ॐ॥

तुम गणपति रूप में आना,
तुम गणपति रूप में आना
रिद्धि साथ लेके, सिद्धि साथ लेके,
चले आना, प्रभुजी चले आना

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके,
चले आना, प्रभुजी चले आना॥ॐ॥

तुम राम रूप में आना
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके,,
चले आना, प्रभुजी चले आना॥ॐ॥

"अभी सब्सक्राइब करें और भजन के बोल (Lyrics) सीधे अपने मोबाइल पर पाएं!