मुखड़ा
चल चला चल ओ भगता, चल चला चल
रखके मन में विश्वास, नाम मैया का ले ले
तेरे काम आएगा राम, टूटे ना आस
चल चला चल ओ भगता, चल चला चल ॥
अंतरा 1
युग युग से माँ शेरावाली, तार रही है दुनिया को
जाओ अपनी बिगड़ी बना लो, सवार रही है दुनिया को
माँ का बन जा तू दास, नाम मैया का ले ले ॥
अंतरा 2
तन–मन कर दे माँ को अर्पण, मैल दिलों के धोती माँ
भर देती है घर खुशियों से, जिसपे खुश होती है माँ
रहने दे ना उदास, नाम मैया का ले ले ॥
अंतरा 3
जिसके घर में सच्चे मन से, माँ का पूजन होता है
वो घर–घर ना समझो भैया, वो एक मंदिर होता है
रहता एक दम उल्लास, नाम मैया का ले ले ॥
मुखड़ा
चल चला चल ओ भगता, चल चला चल
रखके मन में विश्वास, नाम मैया का ले ले
तेरे काम आएगा राम, टूटे ना आस
चल चला चल ओ भगता, चल चला चल ॥
"अभी सब्सक्राइब करें और भजन के बोल (Lyrics) सीधे अपने मोबाइल पर पाएं!

Leave a Comment