सदा पापी से पापी को भी तुम, मां भवसिंधु तारी हो, फसी मझधार में नैया को भी, पल में उबारी…
लहर लहर लहराई रे मेरी माँ की चुनरिया ओ देखो लेहेर लेहेर लहराई रे, लहराई रे देखो शेर पे सवार…
नंगे नंगे पाँव चल आ गया री माँ, इक तेरा पुजारी ॥ तेरा पुजारी मैया तेरा पुजारी, नंगे नंगे पांव…
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे, हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ ॥ हे दरबारा…
तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी है, ये जो दुनिया है कांटो का, तू फुलवारी…
मैया का ये रूप सुहाना लगता है, भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है, पल भर में भर देती है…
लाल लाल चुनरी सितारो वाली, सितारो वाली | जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली || जिसको ब्रह्मा ने बनाया, जिसको…
मेरे सर पर रख दो मैया जी, अपने ये दोनों हाथ, देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ ||…
सच्चे मन से माँ की, ज्योत तुम जगाओ, बिन मांगे सारे फल पाओ ॥ ये ही है दुर्गा ये ही…
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरियाँ, माँ की चुनरियाँ, मेरी माँ की चुनरियाँ, लहर लहर लहरा गयी…