भर दो झोली मेरी शेरोवाली
लौट कर मैं ना जाऊंगी खाली
तुम्हारी भक्ति से जमाना क्या नहीं पाता
कोई भी दर से खाली मांगने वाला नहीं जाता
भर दो झोली मेरी शेरोवाली
लौट कर मैं ना जाऊंगी खाली
तुम जमाने के मुक्तार हो मैया जी
बेकसों की मददगार हो मैया जी
सबकी सुनती हो, अपने हो या गैर हो
तुम गरीबों की दाता हो मैया जी
लौट कर मैं ना जाऊंगी खाली
लौट कर मैं ना जाऊंगी खाली
हम हैं रंजो मुसीबत के मारे हुए
सबसे मुश्किल में हैं हारे हुए
शेरावाली, जरा हमको भी भिक दो
दर पे आए हैं झोली पसारे हुए
भर दो झोली मेरी शेरोवाली
लौट कर मैं ना जाऊंगी खाली
"अभी सब्सक्राइब करें और भजन के बोल (Lyrics) सीधे अपने मोबाइल पर पाएं!