आरती हो रही रे माई तोरी ध्वजा लाल लहराये

आरती हो रही रे माई तोरी ध्वजा लाल लहराये लिरिक्स

आरती हो रही रे माई तोरी
ध्वजा लाल लहराये

मैहर वाली मात भवानी
शारद सब सुखियन की खानी
जगमग ज्योत दिखायी
हे मैया तोरी  जगमग ज्योत दिखायी

आरती हो रही रे माई तोरी
ध्वजा लाल लहराये

पर्वत ऊपर बनो दिवाला
उज्वल नैनो में तेज निराला

पंडा होम लगाये

हे मैया तोरा पंडा होम लगाये

आरती हो रही रे माई तोरी
ध्वजा लाल लहराये

फूलन वर्षा देव करत है
सुर नर मुनि सब ध्यान करत है
हनुमत शंख बजाये

हे मैया तोरो हनुमत शंख बजाये

आरती हो रही रे माई तोरी
ध्वजा लाल लहराये

"अभी सब्सक्राइब करें और भजन के बोल (Lyrics) सीधे अपने मोबाइल पर पाएं!