मुखड़ा
भक्तों को दर्शन दे गयी रे, एक छोटी सी कन्या…
छोटी सी कन्या, हाँ छोटी सी कन्या ।।
अंतरा 1
भक्तों ने पूछा, मैया नाम तेरा क्या है,
वैष्णो नाम बता गयी रे, एक छोटी सी कन्या ।।
अंतरा 2
भक्तों ने पूछा, मैया धाम तेरा क्या है,
पर्वत त्रिकुट बता गयी रे, एक छोटी सी कन्या ।।
अंतरा 3
भक्तों ने पूछा, मैया सवारी तेरी क्या है,
पीला शेर बता गयी रे, एक छोटी सी कन्या ।।
अंतरा 4
भक्तों ने पूछा, माँ प्रसाद तेरा क्या है,
हलवा–पूरी–चना बता गयी रे, एक छोटी सी कन्या ।।
अंतरा 5
भक्तों ने पूछा, मैया श्रृंगार तेरा क्या है,
चोला लाल बता गयी रे, एक छोटी सी कन्या ।।
अंतरा 6
भक्तों ने पूछा, मैया शस्त्र तेरा क्या है,
त्रिशूल–चक्र बता गयी रे, एक छोटी सी कन्या ।।
"अभी सब्सक्राइब करें और भजन के बोल (Lyrics) सीधे अपने मोबाइल पर पाएं!

Leave a Comment