
- This event has passed.
Shree Sant Singhaji Maharaj Prakatya Divas
May 6

अत्यंत हर्ष के साथ समस्त धर्मप्रेमी जनो को आमंत्रित किया जाता है कि श्री निर्गुण धाम सिंगाजी महाराज सेवा समिति, भोपाल के सौजन्य से श्री संत शिरोमणी सिंगाजी महाराज के प्राकट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठीत गायक कलाकारो द्वारा संतो के भजन, प्रवचन एवं भजनों का आनंद प्राप्त होगा। अतः आप समस्त धर्मप्रेमी भाई-बहनो से अनुरोध है कि परिवार, इष्ट मित्रों सहित कार्यक्रम में पधारने कर कार्यक्रम को सफल बनाएँ ।