
- This event has passed.
श्री राम जन्मोत्सव आयोजन दिन 1
March 30 @ 7:00 PM - 9:00 PM
Free
बड़े हर्ष का विषय है कि शिवशक्ति हनुमान दुर्गा मंदिर, बजरंग मार्केट में भव्य श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन
यह भव्य आयोजन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल (जिला भोपाल, साकेत प्रखंड) व बजरंग मंडल सेवा समिति के द्वारा संपन्न होने जा रहा है। 🚩
इस आयोजन में रामलला की विशाल प्रतिमा भजन मंच पर पूरे नौ दिनों के लिए स्थापित की जाएगी, तथा प्रत्येक दिन, दोनों समय, भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। 🚩
आप सभी धर्मप्रेमी बंधुओं एवं व्यापारी बंधुओं से आग्रह है कि इस पावन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें। 🚩🚩🙏🙏
🔸 नोट: प्रतिमा स्थापना का समय 30/03, शाम 7:00 बजे निर्धारित किया गया है।
जय श्री राम! 🕉🚩
जय श्री महाकाल! 🕉🚩