डम डम डमरू बजाना होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा।
🌿 सावन के महीने में, गंगा जल लायेंगे,
वही गंगाजल, हम भोले को चढ़ायेंगे।
फिर तो भजन और कीर्तन होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा।
डम डम डमरू बजाना होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा।
🌿 सावन के महीने में, गंगा रेत लायेंगे,
वही गंगा रेत से, शिवलिंग बनाएंगे।
फिर तो भोले का अभिनंदन होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा।
डम डम डमरू बजाना होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा।
🌿 सावन के महीने में, भांग धतूरा लायेंगे,
वही भांग धतूरा, हम भोले को चढ़ायेंगे।
फिर तो भोले को भोग लगाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा।
डम डम डमरू बजाना होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा।
🌿 सावन के महीने में, कांवड़ लेके आयेंगे,
कांवड़ लेके आयेंगे, हम भोले को मनायेंगे।
फिर तो चरणामृत हमको मिलेगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा।
डम डम डमरू बजाना होगा, भोले मेरी कुटिया में आना होगा।
🚩 हर-हर महादेव! 🚩
"अभी सब्सक्राइब करें और भजन के बोल (Lyrics) सीधे अपने मोबाइल पर पाएं!